जबलपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी, शिकायत पर लिखा दी छेड़छाड़ की रिपोर्ट

जबलपुर, जबलपुर शहर में एक युवक और एक युवती ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों के साथ लाखों रुपये की ठगी की। इस ठग जोड़ी ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों के साथ लाखों रुपए की ठगी की है, खासबात तो यह है कि युवकों ने नौकरी न लगने पर अपना रुपया वापस मांगा तो युवती ने गढ़ा थाना में छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट करा दी। पुलिस ने मामलें में पीड़ितों की एक न सुनी और युवती की शिकायतों पर उल्टें पीड़ितों को धमकाने लगे।
पुलिस ने पीड़ितों को धमकाया
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर के ग्राम सुरवारी निवासी ओमप्रकाश लोधी ने बताया कि कुछ दिन पहले परिचित युवक व युवती ने नौकरी लगवाने की बात कहकर तीन लाख रुपए की मांग की, ओमप्रकाश ने पहली किश्त के रुपये में 50 हजार रुपए दे दिए, काफी दिन गुजरने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो रुपया वापस मांगा गया। जिसपर युवती ने धमकी देना शुरु कर दिया, अपना रुपया डूबता नजर आने पर दोनों के बारे में जानकारी हासिल की गई तो पता चला कि दोनों ने ऐसे कई लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसाकर लाखों रुपए हड़पे है। इसके बाद उसने गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बाजाय युवती की छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट पर युवकों को धमकाना शुरु कर दिया।
100 से ज्यादा लोग बने शिकार
ठगी करने वाली इस युगल जोड़ी द्वारा आसपास के बेरोजगार युवक व युवतियों को बुलाकर चर्चा की जाती थी। यहां तक कि रेलवे आफिस के अंदर जाकर निकल आते, जिससे लोगों को यकीन हो जाता कि उनकी पहचान होगी। शिकायत में यह जानकारी लगी कि ठगी युगल की जोड़ी ने करीब सौ से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है। खासबात तो यह है कि गढ़ा थाना में इस बात की शिकायत की गई तो उल्टा पुलिस ने पीड़ितों को ही धमकाना शुरु कर दिया। पीड़ितों ने जब इस मामलें की शिकायत पुलिस अधीक्षक अमित सिंह की तो उन्होंने गढ़ापुलिस को इस मामलें की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *