अशोकनगर, सिटी कोतवाली अंतर्गत बाईपास रोड पर खड़ी एक स्कॉर्पियो कार अचानक से धूं-धूं कर जल उठी। कार में सवार दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई। जिसमें करीब 5 लाख रूपये के नुकसान बताया गया है। कार में आग कैसे लगी इसकी जांच-पड़ताल करने के लिये पुलिस जांच में जुट गई है।
बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात भोपाल से अशोकनगर होते हुये गांव लौटते वक्त अज्ञात कारणों से हुई आगजनी घटना से सनसनी फैल गई। सुबह हर कोई कार को देखकर अपने-अपने तरीके से अंदाज लगाकर दूसरों को बताते रहा कि आग इस तरह से लगी होगी। आग लगने की इस घटना से कार चालक काफी घबराया हुआ है। देहात थाना अंतर्गत ग्राम हिनोतिया फूट निवासी ब्रकभान सिंह पुत्र फूल सिंह यादव उम्र 35 साल ने अपने भाई कृष्णपाल यादव के साथ सिटी कोतवाली में जानकारी दी कि वह स्कार्पियों कार क्रमांक आरजे-28यूए-1181 में सवारी छोडने का कार्य करता है। बीती रात भोपाल से सवारी छोडक़र अपने गांव हिनोतिया जा रहा था। लेकिन कोहरा अधिक होने के कारण रात 11.30 बजे वह अपनी कार को बायपास रोड़ शनि मंदिर के पास साईड से लगाकर सो गया। कार चालक के साथ पछाड़ीखेड़ा मार्ग निवासी राजकुमार जैन साथ में थे। कार में उनकी नींद लग गई और रात करीब 1.30 बजे उनकी अचानक से नींद खुली तो देखा कार में आग लगने से कार जल रही है। यह देखकर उसने तुरंत ही अपनी कारण का दरवाजा खोला और अपने साथी राजकुमार जैन को नींद से उठाया और दोनों बाहर भागे फिर पुलिस व परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। इस दौरान ब्रकभानसिंह यादव के हाथ भी झुलस गये और देखते ही देखते उसके सामने कारण धूं-धूं कर जल गई। सिटी कोतवाली पहुंचकर घटना के संबंध में पूरी घटना की शिकायत लिखवाई। विवेचक एचसी विनोद तिवारी ने बताया कि इसकी जांच कर रहे हैं कि कार में आगजनी कैसे हुई। फरियादी से वाहन के कागज मंगवाये हैं।
पुलिस कैमरे से लगाएगी पता:
कार में आगजनी होने की घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे से घटना की सही वजह पता लगायेगी। नगर में वाहन में आगजनी की यह पहली वारदात नहीं है इसके पूर्व छ:घरा कालोनी में एक वाहन को रात में जला दिया गया था। बहारहाल यह जांच का विषय है कि घटना को किसी शरारती तत्व द्वारा अंजाम दिया गया है या फिर वाहन की तकनीकी खराबी की वजह से यह आग लगी है। जो भी कारण हैं वह पुलिस की विवेचना में सामने आ जाएगा। घटना स्थल के पास ही दो कैमरे लगे हैं जिसमें घटना की वारदात कैद हो गई होगी वहीं एक कैमरा 360 डिग्री घूमकर चारों तरफ घूमकर निगाह रखता है जिससे कोई चीज छूट नहीं सकती।
इनका कहना:
फरियादी ने बताया है कि कोहरा अधिक होने के कारण वह अपने गांव हिनोतिया फूट नहीं गया और बायपास मार्ग पर सो गया। आगजनी का कारण अज्ञात है। जांच करने के बाद सामने आएगा कि घटना कैसे हुई है। वहां लगे कैमरे के फुटेज दिखवाये जा रहे हैं।
प्रेम प्रकाश मुद्गल, नगर निरीक्षक सिटी थाना अशोकनगर
कार में अकस्मात् लगी आग, अन्दर सो रहे लोगो ने भागकर बचाई जान
