राबड़ी ने बहू ऐश्वर्या का सामान मायके भेजा, जिसे बहू के परिवार वालों ने वापस लौटाया

पटना, बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच लड़ाई-झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चार दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या राय का सारा सामान वापस भिजवा दिया। जिसे ऐश्वर्या के मायके वालों ने लेने से इंकार कर दिया। उल्टे उनके पिता चंद्रिका राय ने इस पर शास्त्री नगर थाने में एक मामला दर्ज कराया। जिसके बाद सारा सामान थाने में रख दिया गया है। गौरतलब है कि इसी महीने ऐश्वर्या ने पटना के एक थाने में पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी सास राबड़ी देवी, ननद राज्य सभा सांसद मीसा भारती और पति पर प्रताड़ित कर मारपीट करने के आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज की है। ऐश्वर्या ने महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रात को राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड में उनके साथ मारपीट कर उन्हें घसीटकर घर से बाहर कर दिया। इसकी पुष्टि करते हुए महिला थाने की प्रभारी आरती कुमारी ने बताया कि ऐश्वर्या की ओर से मिली शिकायत की जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा,दर्ज प्राथमिकी में राबड़ी देवी,मीसा भारती, तेज प्रताप और दो सुरक्षाकर्मियों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें, लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच अदालत में तलाक का मामला लंबित है।
पटना में राबड़ी आवाससे कथित तौर पर निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या ने बताया कि उनकी सास ने उनके बाल नोचकर जमकर पिटाई की। इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी की मदद से घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया। ऐश्वर्या ने कहा, राबड़ी देवी के परिवार द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। साथ ही सारा सामान रखकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद ऐश्वर्या के पिता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने नाराज होते हुए कहा कि अब लालू परिवार का असली चेहरा दुनिया के सामने लाया जाएगा। उन्होंने इस मामले में राजनीतिक लड़ाई लड़ने की बात करते हुए कहा कि जो लोग अपने घर में महिला की इज्जत नहीं कर सकते, वे अन्य लोगों की क्या इज्जत करेंगे? इसके बाद चंद्रिका राय के समर्थकों ने राबड़ी आवास के बाहर जमकर हंगामा कर लालू परिवार के खिलाफ नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *