नई दिल्ली,प्रधानमंत्री आवास के निकट लोक कल्याण मार्ग काम्प्लेक्स क्षेत्र में शाम 7:20 पर लगी मामूली आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची, साथ ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी. यह आग प्रधानमंत्री निवास क्षेत्र अथवा कार्यालय क्षेत्र में नहीं बल्कि स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स के रिसेप्शन एरिया में लोक कल्याण मार्ग काम्प्लेक्स में लगी थी. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया जिससे तुरंत काबू में कर लिया गया.
प्रधानमंत्री के अधिकृत ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के अनुसार आग नियंत्रित हो चुकी है. इसकी सूचना मिलते ही दिल्ली नगर निगम फायर ब्रिगेड ने 9 फायर इंजन घटनास्थल की तरफ रवाना किए थे किंतु किसी को भी प्रधानमंत्री आवास में नहीं घुसने दिया गया क्योंकि आग पहले ही नियंत्रित हो चुकी थी. इस अग्निकांड के बाद सावधानी के तौर पर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया.