जातिवाद और परिवारवाद अब बीते युग की बातें, आगे की तरफ देख रही युवा पीढ़ी

नई दिल्ली, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 60वें एपिसोड में देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा हम एक ऐसे दौर के गवाह हैं, जिसे अगले दिनों में बड़े बदलावों के लिए याद किया जाएगा। युवा पीढ़ी जातिवाद और परिवारवाद से आगे बढ़ते हुए जीवन में नई संभावनाओं की ओर देख रही है।
पीएम मोदी ने कहा 2019 की विदाई के पल हमारे निकट हैं, अब हम न सिर्फ नए साल में प्रवेश करेंगे, बल्कि एक नए दशक में भी प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा देश के विकास को गति देने में युवा पीढ़ी सक्रिय भूमिका निभाएगी। पीएम मोदी ने कहा इन दिनों हमारे देश के युवा सही व्यवस्था को पसंद करते हैं, वे सिस्टम को फॉलो करते हैं। युवाओं को अराजकता के प्रति नफरत है। अव्यवस्था, अराजकता के प्रति उन्हें चिढ़ है। जातिवाद, परिवारवाद जैसी अव्यवस्था को वो पसंद नहीं करते हैं। पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि उनका विश्वास युवा पीढ़ी में हैं।
पीएम मोदी ने कहा स्वामी विवेकानंद कहते थे कि युवावस्था की कीमत को आंका नहीं जा सकता है। यह जीवन का सबसे मूल्यवान कालखंड होता है। आपका जीवन इस पर निर्भर करता है कि आप अपनी युवावस्था का उपयोग किस प्रकार करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पिछली मन की बात में 24 नवबंर ‘फिट इंडिया मूवमेंट’, ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ और अयोध्या मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का जिक्र किया था।
युवाओं के बीच फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसई द्वारा की गई एक दिलचस्प पहल की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने स्कूलों से दिसंबर में ‘फिट इंडिया वीक’ का अनुपालन करने का आग्रह किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *