जूनागढ़, जिले के भेंसाण में पुत्र नहीं होने से निराश होकर एक शख्स ने अपनी तीन पुत्रियों को कुएं में फैंक दिया और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे गांव में हाहाकार मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक जूनागढ़ जिले की भेंसाण तहसील के खंभालिया गांव निवासी रसिक सोलंकी तीन संतानों का पिता है. रसिक को उम्मीद थी कि चौथी संतान के रूप में उन्हें पुत्र प्राप्ति होगी. लेकिन चौथी संतान भी पुत्री होने पर रसिक इतना हताश हो गया और उसने तीन पुत्रियों को कुएं में फैंक उनकी हत्या कर दी. बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से गांव में हाहाकार मच गया. खबर लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और कुएं से तीन बच्चियों की लाश निकलवाई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
बेटा नहीं होने की निराशा में तीन पुत्रियों की हत्या कर पिता ने खुद फांसी लगा दे दी जान
