दुर्ग, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रयीय नेत्री एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के रोड शो के दौरान जमकर हुआ हंगामा और मारपीट। यह घटना उस समय हुई जब सांसद सरोज पाण्डेय अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 60 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए खुली जीप में रोड शो करते हुए तितुरडीह पहुंची तो भाजपा के प्रत्याशी संजय सिंह सरोज अपने समर्थकों के साथ रैली लेकर रोड शो में जाने के लिए पहुंचे। इसी दौरान भाजपा के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अरूण सिंह के भी समर्थक रैली लेेकर वहां पहुंचे दोनो प्रत्याशियों को इस रोड शो के दौरान आमन सामना हो गया और पहले जाने के लिए दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में विवाद हो गया और तुरंत गाली गलौच और मारपीट शुरू हो गई। दोनो प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगाते हुए आपस में मारपीट करने लगे। इसी दौरान इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस तुरंत वहां पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत कराया। भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने अरूण सिंह के और उनके समर्थकों की शिकायत थाने में की है।
ज्ञातव्य हो कि वार्ड 21 के निवृतमान पार्षद अरूण सिंह का टिकिट काटकर इस बार भाजपा ने संजय सिंह को दे दिया जिसके कारण अरूण सिंह ने अपना टिकिट काटने का आरोप सरोज पाण्डेय पर लगाया था और उन्होंने कहा था कि पूरा दुर्ग केंद्र शासित हो गया है और पार्टी में सिर्फ एक की ही चल रही है। उसकी चापलूसी करने पर ही टिकट और पद का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसी गुस्से में बागी प्रत्याशी होकर वे चुनाव में खड़े गये। तभी से दोनो प्रत्याशियों में द्वंद चल रहा था।
सांसद सरोज पांडे के रोड शो के दौरान हंगामा, भाजपा के बागी और अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े
