पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा, सही समय पर लिया जाएगा सही फैसला

नई दिल्ली,गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का अभिन्न हिस्सा है और उसे भारत में समाहित किया जाना चाहिए। इस संबंध में सही वक्त आने पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि, ऐसी चीजों की घोषणा एडवांस में करके कुछ नहीं किया जा सकता। जब उचित वक्त आएगा तो सरकार इस पर फैसला करेगी। शाह ने कहा कि इतना तो तय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानते हैं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है और भारतीय सीमा में ही इसे समाहित होना चाहिए।
शाह ने कहा- मैं पीएम पद की रेस में नहीं
शाह ने कहा, मैं पीएम पद की दौड़ में नहीं हूं, हम सबका अभी यही सपना है कि मोदी जी सफल हों और नया भारत ऐसे मुकाम पर पहुंचे जिसका सपना हमारे आजादी के सेनानियों ने देखा था। उन्होंने कहा कि धारा 370, एनआरसी, नागरिकता संशोधन जैसे सभी कानून कांग्रेस के दौर के हैं और पिछले 70 साल से देश इनको लागू करने का इंतजार कर रहा था। उन्होंने कहा, हम कहां जल्दी में हैं, 70 साल हो गए। अभी कोई चुनाव भी नहीं है, हम चुनाव के लिए यह नहीं कर रहे। हम सरकार चलाने के लिए नहीं, देश की समस्याओं का समाधान करने आए हैं। हम राजनीति नहीं करना चाहते देश को अच्छा बनाना चाहते हैं।
कैब से किसी का नुकसान नहीं
नागरिता संशोधन कानून पर देश की जनता को आश्वस्त करते हुए अमित शाह ने कहा, इस एक्ट से किसी को रत्ती भर नुकसान नहीं होगा। ये तो सिटीजनशिप देने का कानून है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान के प्रताडि़त हिंदुओं, बौद्ध, जैन, सिख, पारसी और ईसाई लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *