लखनऊ के सआदतगंज के इलाके में कारोबारी दंपति की गला रेत कर हत्या, लाखों का जेवर लूटे

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के सआदतगंज के चैपटिया इलाके में गुरुवार देर रात घर में घुसे बदमाशों ने चिकन कारोबारी हिलाल (70) और उनकी पत्नी बिल्कीस (65) की हत्या कर दी। वृद्ध दम्पति को मौत के घाट उतारने के बाद बदमाशों ने घर की अलमारियां खंगाल कर लाखों रुपये के जेवर बटोर लिए। घनी बस्ती में हुई वारदात की किसी को भनक तक नहीं लग सकी। इसका फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मूलतः कानपुर पटकापुर निवासी हिलाल पत्नी बिल्कीस के साथ दबीरुद्दौला फाटक में किराये के मकान में रहते थे। उनकी चैक में चिकन कपड़ों की दुकान थी। हिलाल की बेटी डा. सहर पति फरहान के साथ आस्ट्रेलिया में रहती है। एसएसपी के मुताबिक दम्पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक व डॉग स्कवॉड को छानबीन के लिए बुलाया गया है। एसएसपी ने बताया कि दम्पति की हत्या किस मकसद से की गई, इसके बारे में पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पड़ोसियों से भी घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि हिलाल की बेटी को फोन कर वारदात की जानकारी दी गई है। साथ ही अन्य रिश्तेदारों से छानबीन की जा रही है। पड़ोसियों के मुताबिक घर की अलमारियां खुलीं पड़ी थीं। पुलिस लूट मानने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि घटना में चार बदमाश शामिल थे। जो पैदल ही हाथ में झोले लेकर भागे हैं। यह दावा घटना के एक चश्मदीद ने किया। उसने ही पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया था लेकिन कॉल नहीं लगी। इसलिये भाग कर कटरा विजन बगे चैकी जाकर सूचना दी थी। वहीं, पुलिस को भी वृद्ध दंपति द्वारा बदमाशों से संघर्ष करने के निशान मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *