बुरहानपुर, निम्बोला थाना क्षेत्र अन्र्तगत आने वाले लूट और डकैती के लिए जाना जाने वाला असीरगढ धूलकोट रोड लंबे समय के बाद आज फिर कैश वेन की लूट के बाद समाचारों में आया इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा झाबुआ बैंक का कैश ले जा रहा कैश वाहन लूट का शिकार हो गया। जिस से २५ लाख रूपये लूटे जाने की खबर है, इस घटना की खबर पुलिस के आला अधिकारीयों के मिलने के बाद पुलिस अमला हरकत में आया एएसपी मनकामना प्रसाद ने बुरहानपुर में नर्मदा झाबुआ बैंक पहुंच कर प्रबंधक से जानकारी प्राप्त की तथा अन्य पुलिस के वरिष्ट अधिकारी असीरगढ धूलकोट रोड के गूलर घाट के लिए रवाना हो गए है, जहां यह घटना घटित हुई है, कैशवैन के लूटे जाने की खबर के साथ यह बताया गया है कि गूलर घाट पर पहले से धात लगाऐ बैठे ६ बदमाशो ने वैन के गाड और ड्रायवर पर हमला कर घालय कर दिया और लगभग २५ लाख रूपये की राशि लूट कर फरार होने में कामयाब हो गए। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ट अधिकारीयों ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है, कैशवेन से नर्मदा झाबुआ बैंक की धूलकोट शाखा को यह राशि भेजी जा रही थी इन समाचारो के लिखे जाने तक पुलिस के वरिष्ट अधिकारी मौके पर छानबीन में लगे है तथा अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है।
नर्मदा झाबुआ बैंक का कैश ले जा रही वेन से लूटे 25 लाख
