रायपुर में दिनदहाड़े दो युवतियों की घर में घुसकर हत्या

रायपुर,राजधानी के टिकराथाना क्षेत्र के अंतर्गत गोदवारी नगर में दो युवतियों का मर्डर हो गया। हत्यारों ने युवती के गले, चेहरे, सीने और पेट में भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। दोनो युवतियां आपस में सहेली थी और गोदावरी नगर में एक किराये के मकान में रहती थी। एक युवती नर्सिंग की पढाई कर रही थी, जबकि दूसरी युवती उसकी दोस्त है जो उससे मिलने आयीं थी।
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के आसपास दोनों युवतियां अपने घर पर थी उसी दौरान अज्ञात आरोपी ने घर में घूसकर दोनों लड़कियों पर हमला बोल दिया। दिन दहाड़े हुए इस हमले के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी। खुद मकान मालिक मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गया।
मकान मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों युवतियों को मेकाहारा पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मनीषा रायगढ़ की रहने वाली थी, और तीन-चार साल से रायपुर में ही रह रही थी। वो नर्सिंग का कोर्स कर रही थी।
इधर पुलिस मौके पर पहुंची कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। युवतियों पर जिस तरह से हमला किया गया है, उसे देखकर लगता है कि हत्या बदले की भावना से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *