लखनऊ, उत्तर प्रदेश सडक परिवहन निगम ने गुरूवार को फैसला किया कि अगले छह माह में सभी बसों और सभी रूटों पर एंडरायड ईटीएम (इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन) लगा दी जाएगी। निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने बताया कि इस संबंध में फैसला यूपीएसआरटीसी की बोर्ड बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि ईटीएम की तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए बोर्ड ने एंडरायड ईटीएम सभी रूटों और बसों पर अगले छह महीने में लगाने का फैसला किया। इसके जरिए नकद, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और स्मार्ट कार्ड से भुगतान किया जा सकेगा।
एमडी राजशेखर ने बताया कि इससे रोडवेज के राजस्व में सुधार होगा और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके जरिए डाटा जुटाने का कार्य भी अच्छा रहेगा। अगले तीन से छह माह में लगभग 15 हजार एंडरायड ईटीएम लगायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों के हित में और उपयोगी सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने नयी नीति ‘टेलिस्कोपिक फेयर सिस्टम’ को भी मंजूरी दी है, जिसके जरिए लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को किराये की दरों में कटौती का लाभ मिलेगा। इसे तीन महीने में कुछ रूट पर प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जाएगा। अगर यह प्रणाली कार्य करती है तो इसे लंबी दूरी के सभी रूट पर लगाया जाएगा। बोर्ड ने लखनऊ के कमता में एलडीए द्वारा विकसित भूखंड 90 वर्ष की लीज पर लेने का फैसला भी किया। इस भूखंड पर बस अडडा बनाया जाएगा। बस अडडा एक जनवरी से शुरू होगा और लगभग 500 बसें इस बस अडडे से परिचालित होंगी। पूर्वांचल की सभी बसें यहीं से चलेंगी। इससे शहर में होने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। राजशेखर ने बताया कि बोर्ड ने वोल्वो और स्कैनिया बसें किराये पर लेने की नीति को भी स्वीकृति प्रदान की है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि अगले छह महीने के दौरान रोडवेज के बेडे में 100 नयी वोल्वो और स्कैनिया बसें शामिल की जाएंगी।