जबलपुर,भेड़ाघाट पुलिस ने पिंडरई गांव में दबिश देकर अवैध रिफलिंग सेंटर का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से घरेलू सिलेंडर और अन्य सामग्री जब्त की गई है। थाना प्रभारी भेडाघाट आसिफ इकबाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम पिंडरई में एनएच 12 से ज्ञान गंगा स्कूल को जाने वाली सडक के किनारे एक खाली प्लाट को हरे रंग की मैट से कवर किया गया है। जहां पर घरेलू गैस एलपीजी के सिलेण्डर से लापरवाही पूर्व विधुत मोटर कि जरिये आटो रिक्शो मे गैस भरकर बेचने का काम हो रहा है।
सूचना पर पुलिस ने तत्काल दबिश दी, जहां प्लाट में एक व्यक्ति आटो क्रमांक एमपी 20 आर 7510 में घरेलू उपयोग के गैस सिलेण्डर से गैस भर रहा था। वहीं एक व्यक्ति और मौजूद था। दोनों को गिरफ्तार किया गया। अवैध रिफलिंग सेंटर संचालित करने वाले ने अपना नाम प्रदेश पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी पिडरई बताया है। वहीं आटो चालक ने अपना नाम सुशील दुबे उम्र 32वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक बताया है।