ऐक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज को ट्रोल्स लगते हैं फनी

मुंबई, ऐक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज बॉलिवुड की सबसे ग्लैमरस ऐक्ट्रेसस में से एक हैं। लोग उनके ग्लैमरस लुक के फैन हैं। इलियाना ने कहा कि बचपन में अपने शरीर के लिए उन्हें बुली किया गया। उन्होंने बताया कि जब वह 13 साल की थीं तब से बॉडी शेमिंग का शिकार हो रही थीं। इलियाना ने कहा कि वह 13-14 साल की थीं जब उन्हें बुली किया जाता था और वह बहुत संवेदनशील उम्र होती है। उस समय आपने लड़कों से बात करना बस शुरू किया होता है। इलियाना ने आगे बताया कि अब उन्हें ट्रोल्स फनी लगते हैं। ‘जैसे किसी ने कहा कि मुझे उसके हाथ पसंद नहीं हैं, तो मैंने कहा मुझे भी नहीं हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है।’ इलियाना डीक्रूज ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अकसर चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले एक अनजान शख्श ने सोशल मीडिया पर उनसे पूछा था कि उन्होंने वर्जिनिटी कब खोई। इस पर भी उन्होंने तगड़ा जवाब दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *