पानीपत, आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म मामले में मुख्य गवाह सनौली खुर्द के महेंद्र चावला की सुरक्षा में तैनात सिपाही आशीष और अजय को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, पिछले दिनों महेंद्र चावला पर पूर्व सरपंच ने जानलेवा हमला किया था। इस दौरान बताया गया था कि सुरक्षाकर्मियों ने भी आरोपियों को नहीं पकड़ा है। इसलिए काम में लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सस्पेंड किया है। दरअसल, गांव में महेंद्र चावला के घर के पास गली में नाली का निर्माण चल रहा था। इस मामले को लेकर जब महेंद्र चावला घर से बाहर निकले तो पूर्व सरपंच सुरेंद्र शर्मा ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि उस समय सुरक्षा में तैनात उसके साथ केवल दो ही पुलिसकर्मी थे। पुलिस ने उन्हें पांच पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए दिए हुए हैं, लेकिन सुरक्षा में लापरवाही बरतने और ड्यूटी को सही ढंग से नहीं निभाने के चलते पानीपत के पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है और महेंद्र चावला की सुरक्षा पांच पुलिसकर्मी तैनात कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर, कार्यकारी सरपंच प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि महेंद्र चावला ने नाली और गली के निर्माण में बाधा डाली और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद सनौली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। लेकिन वहां से उसे जमानत मिल गई।
आसाराम केस के मुख्य गवाह पर हमले के बाद दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया
