पृथ्वीराज चौहान पर बन रही फिल्म में संयोगिता का किरदार निभा कर बॉलिवुड डेब्यू करेंगी मानुषी छिल्लर

मुंबई, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के बालीवुड डेब्यू का काफी वक्त से इंतजार हो रहा है।लेकिन अब पता चल गया है कि मानुषी किस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। खबर है कि मानुषी को पृथ्वीराज चौहान पर आधारित फिल्म में संयोगिता के रोल के लिए साइन किया गया है। मानुषी की इस भव्य डेब्यू फिल्म को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट करने वाले, जिन्होंने दूरदर्शन के सीरियल ‘चाणक्य’,बालीवुड मूवी ‘पिंजर’ और ‘मोहल्ला अस्सी’ का डायरेक्शन किया है। दिवाली 2020 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के बारे में द्विवेदी ने कहा, हमने कई युवा चेहरों का ऑडिशन लिया क्योंकि हम इसमें एक बेहद खूबसूरत भारतीय युवती को लेना चाहते थे। संयोगिता की खूबसूरती को दर्शाने के लिए मानुषी परफेक्ट लगीं।’ उन्होंने कहा कि मानुषी ने इस रोल के लिए दो बार ऑडिशन दिया और दोनों बार उन्होंने बेहतरीन ऑडिशन दिया। मानुषी पिछले 9 महीनों से लगातार फिल्म की तैयारी कर रही हैं।अपने किरदार के लिए हफ्ते में 6 दिन रिहर्सल कर रही हैं।
मानुषी ने बताया,मुझे गर्व है कि इस फिल्म के लिए मुझे चुना गया है। अभी तक मेरी जिंदगी परी कथा जैसी रही है। पहले मिस इंडिया फिर मिस वर्ल्ड और फिल्म के लिए चुने जाने पर मैं बेहद उत्साहित हूं। अपने रोल के बारे में मानुषी ने बताया कि उनके लिए राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाना बेहद जिम्मेदारी का काम है क्योंकि वह काफी बहादुर महिला थीं और उन्होंने अपनी जिंदगी के निर्णय खुद लिए थे। मानुषी ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगी कि इस किरदार को अच्छी तरह से निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *