मुंबई, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के तीन दिन बाद नई सरकार की सुगबुगाहट फिर तेज हो गई है. राज्य में गठबंधन सरकार को लेकर एनीसीपी नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर बोलते हुए मलिक ने कहा कि सीएम की शर्त पर ही शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा है. मलिक ने कहा, ‘सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि शिवसेना का सीएम होगा क्या, सीएम पोस्ट को लेकर ही शिवसेना-बीजेपी के बीच में विवाद हुआ था तो निश्चित रूप से मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा. उन्होंने कहा कि शिवसेना को अपमानित किया गया. उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.’ बता दें कि शिवसेना पहले से कह रही है कि महाराष्ट्र में उनका ही मुख्यमंत्री होगा और अब उसकी इस बात पर एनीसीपी ने भी मुहर लगा दी है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस और एनसीपी के डिप्टी सीएम ढाई ढ़ाई साल के लिए हो सकते हैं. जबकि गृह विभाग एनसीपी के पास और राजस्व विभाग कांग्रेस की पास होगा. इसके अलावा मंत्री पद के लिए तीनों पार्टी में 14-14-12 का फॉर्मूला सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक अंतिम फैसला सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे करेंगे. बता दें कि यही वो मुद्दे हैं जिन पर 21 दिनों तक महाराष्ट्र में राजनीतिक ड्रामा चला और अब भी जारी है. इस बीच बुधवार को मुंबई में पहली बार शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस इन तीनों दलों की साथ बैठक हुई. जिसमें एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. इसके बाद तीनों पार्टियों के बड़े नेता आपस में मिलकर विचार करेंगे. पहले इस प्रारूप को तीनों पार्टियों के बड़े नेता देखेंगे. फिर तीनों की आम सहमति बनेगी. हालांकि इस पूरे जोड़-तोड़ के बीच कांग्रेस बहुत फूंक-फूंककर क़दम रख रही है.