इंदौर, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी के बाद ठोस बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे। दिन का खेल समाप्त होने के समय मयंक अग्रवाल 37 और चैत्तेश्वर पुजारा 43 रनों पर खेल रहे थे। भारत का एकमात्र विकेट रोहित शर्मा का गिरा, रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाये ओर 6 रन बनाकर ही आउट हो गये। इससे पहले बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों पर ही सिमट गयी। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने 43 रनों के साथ सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 27 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा, उमेश यादव और आर. अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। पहले टेस्ट में जहां भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई हैं, वहीं बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने बतौर कप्तान टेस्ट में पदार्पण किया। विराट को टी20 सीरीज में आराम दिया गया था।
पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रनों पर ही उसके दो विकेट गिर गये। इसके बाद तीसरा विकेट 31 रनों के कुल स्कोर पर गिरा। मुशफिकुर 43 और कप्तान मोमिनुल हक के 37 रनों की पारी को छोड़ दें तो अन्य कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 3 विकेट जबकि इशांत शर्मा, उमेश और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। उसे इमरुल कायेस 6 के रूप में पहला झटका उमेश ने दिया। उनका कैच 12 रनों के टीम स्कोर पर रहाणे ने लपका। शादमान इस्लाम 6 को इशांत शर्मा ने ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कर मेहमान टीम को एक और झटका दिया।
कप्तान मोमिनुल 38वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। आर. अश्विन ने ने मोमिनुल को क्लीन बोल्ड किया। यह अश्विन का भारतीय मैदान पर 250वां टेस्ट विकेट रहा। वह ऐसा करने वाले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। यह विकेट 99 के टीम स्कोर पर गिरा था, जबकि मुशफिकुर को शमी ने बोल्ड किया। इसके बाद बाकी के बल्लेबाज 150 रन तक पहुंचते-पहुंचते पविलियन लौट गए।लिटन दास 21 रन बनाकर इशांत की गेंद पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए। मेहदी हसन खाता नहीं खोल सके, जबकि तैजुल इस्लाम 1 रन बनाकर रन आउट हुए। इबादत हुसैन 2 के रूप में बांग्लादेश का आखिरी विकेट गिरा।