मुंबई, मशहूर बालीवुड अभिनेता रितेश देशमुख दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। हाउसफुल-4 के बाद रितेश की अगली फिल्म मरजावां जल्द ही रिलीज होने जा रही है। रितेश देशमुख पॉलिटिकल बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। रितेश के दिवंगत पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के सीएम थे। लेकिन अपने पिता की तरह राजनीति का हिस्सा नहीं बनकर रितेश ने बॉलीवुड की राह चुनी। रितेश ने हाल ही में बताया कि उसने आखिर पॉलिटिक्स के बजाए वहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हिस्सा क्यों बने? उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने फैसले खुद लेता हूं, लेकिन मैं दूसरों के विचारों की इज्जत भी करता हूं। मेरा काम फिल्मों में काम करना है और मैं वहीं कर रहा हूं। मैंने राजनीति अपने भाइयों पर छोड़ दी है। इस दौरान रितेश ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पावर देखी है,इस कारण पावर उन्हें इतना अट्रैक्ट नहीं करती है। रितेश ने बताया कि वहां अपने प्रोफेशन से खुश हैं और यही उनकी ताकत है। रितेश ने बताया कि वहां छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म में काम कर रहे हैं। वहां और उनकी टीम फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। 2020 में उनकी ये फिल्म रिलीज होगी।