बुरहानपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ३ वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के चलते पूरे देश में स्वच्छता अभियान को फिर एक बार गति देकर सफाई पर ध्यान दिया गया। इसी कडी में जिला प्रशासन बुरहानपुर के द्वारा जिले के एक मात्र जिला चिकित्सालय में साफ सफाई की व्यवस्था और मरीजो की शिकायतो का जायजा लिया गया तथा जिला प्रशासन के उच्चधिकारी टोप्पो एसडीएम सोहन कनाश व अन्य अधिकारीयों के आकस्मिक निरिक्षण किया जहां जिला चिकित्सालय के वार्डो में गदंगी का अंबार देख अधिकारीयारें ने नाराजगी जताई तथा दो दिनो तक स्वंय ने जिला चिकित्सालय परिसर और वार्डो की सफाई कराई तथा मरीजो की शिकायतो के चलते वार्डो में नए कूलर पंखे और पेय जल हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था कराई लेकिन एक सप्ताह भी नही बीत पाया की जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पुराने कुलरों में चाय के कप नारीयल आदि का अंबार तो वार्डो के बाहर रखे कचरे के डब्बे कचरे से भरे देखे गए ऐसी ही स्थिति चिकित्सालय परिसर की भी है जिला चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था निजी कंपनी के ठेके पर दी गई है जिस के लिए प्रतिमाह लाखों रूपये का भुगतान भी किया जाता है, लेकिन बावजूद इस के वार्डो और परिसर में गंदगी का साम्राज्य कही न कही प्रशासनिक व्यवस्था की अक्षमता को ही उजागर करता है।