लखनऊ, उप्र सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में एलईडी वैन के वांछित पंजीयन प्रमाण पत्र में हेरा फेरी व टेम्परिंग के मामले में अपर मुख्य सचिव, सूचना अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश पर सम्बन्धित फर्मों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करायी गई है। यह एफआईआर छह फर्मों के विरुद्ध थाना हजरतगंज, लखनऊ में दर्ज करायी गई है। यह जानकारी देते हुए शुक्रवार को यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि एलईडी वैन के वांछित पंजीयन प्रमाण पत्र में हेरा फेरी व टेम्परिंग आदि के प्रकरण में अपर मुख्य सचिव, सूचना द्वारा सूचना निदेशक को सम्बन्धित फर्मों को ब्लैकलिस्ट किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। उन्होंने पूर्व टेण्डर में फर्जी अभिलेख प्रयुक्त किये जाने के सम्बन्ध में भी जांच कराने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में शासन को आख्या उपलब्ध कराने की अपेक्षा की है। प्रवक्ता ने बताया कि एफआईआर मे. क्रक्सा पब्लिसिटी, में. फिस्कान मीडिया, मे. खेन्सा एडवरटाइजिंग, में. एडमायर पब्लिसिटी तथा मातेश्वरी इण्टरप्राइजेज के विरुद्ध सूचना निदेशालय के उपनिदेशक एलईडी द्वारा दर्ज करायी गई है।