लंदन, ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जमानत याचिका फिर खारिज कर दी। नीरव ने कोर्ट में धमकी दी है कि अगर उसे भारत को सौंपा जाता है तो वह आत्महत्या कर लेगा। साथ ही उसने कहा कि उसे जेल में तीन बार पीटा गया। हालांकि इन सब दलीलों का अदालत पर कोई असर नहीं हुआ और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। 49 वर्षीय नीरव वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपने वकील हुगो कीथ क्यूसी के साथ आया था। जमानत के लिए यह उसकी पांचवीं अपील थी। नीरव पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े दो अरब डॉलर के धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। कीथ ने दावा किया कि नीरव को वेंड्सवर्थ जेल में दो बार पीटा गया। कीथ ने कहा कि अप्रैल और फिर हाल ही में उसे पीटा गया।
नीरव उस समय किसी से फोन पर बात कर रहा था। यह हमला नीरव को खास तौर पर निशाना बनाकर किया गया था। कीथ ने डॉक्टर की नीरव के डिप्रेशन की कॉन्फिडेंशल रिपोर्ट के लीक हिस्से का जिक्र करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जेल अधिकारी इस हमले पर कोई ऐक्शन नहीं ले पाए और किसी परामर्शदाता से मिलने की नीरव के अनुरोध को ठुकरा दिया गया। कीथ ने कहा कि अगर नीरव मोदी को प्रेस में करोड़पति हीरा व्यापारी कहा जाता रहा तो इस तरह के हमले आगे भी होते रहेंगे। उसने फिर कहा कि उसे भारत में निष्पक्ष ट्रायल की उम्मीद नहीं है। नीरव मोदी 19 मार्च को गिरफ्तारी के बाद दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है। भारत सरकार के अनुरोध पर स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन पुलिस) ने प्रत्यर्पण वारंट की तामील करते हुए उसे गिरफ्तार किया था। नई जमानत याचिका बुधवार को खारिज होने के बाद नीरव को तगड़ा झटका लगा है।