रांची, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे, पता नहीं, कोलकाता के डे नाइट टेस्ट में कमेंट्री करेंगे या नहीं यह भी पता नहीं, परंतु वह जेएससीए स्टेडियम की टेनिस अकादमी में शुरू होने वाली टेनिस प्रतियोगिता की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं। यह प्रतियोगिता सात नवंबर से शुरू हो रही है। महेंद्र सिंह धोनी इस प्रतियोगिता के डबल्स वर्ग में पिछले साल के चैंपियन हैं। दिसंबर 2018 में हुई जेएससीए कंट्री क्लब टेनिस के फाइनल में धौनी ने सुमित कुमार के साथ मिलकर डबल्स खिताब जीता था। हालांकि फाइनल जीतने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का मुख्य अतिथि भी धोनी को ही बनाया गया था। उन्होंने खिलाडिय़ों में पुरस्कार बांटे, ऑटोग्राफ दिए,फोटो खिंचवाई और अपनी ट्रॉफी भी ग्रहण की।