मुंबई, बीटाउन में सफल डेब्यू करने और स्टारडम की सीढ़ियां लगातार चढ़ने वाली अनन्या पांडे अपनी पर्सनल लाइफ में अभी भी पहली जैसी हैं। बताया जा रहा है कि उनका संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ जो बॉन्ड है उसे वह अभी भी कायम किए हुए हैं। इस क्रम में शनाया के बर्थडे पर अनन्या ने खास मेसेज भी पोस्ट किया है जो उनका अपनी बेस्ट फ्रेंड के लिए प्यार को दिखाता है। इस दौरान शनाया ने अपना और शनाया का थ्रोबैक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने अपनी इस बचपन की दोस्त के लिए स्पेशल मेसेज भी लिखा है, जिसमें उन्होंने शनाया की उनकी जिंदगी में अहमियत को जाहिर करते हुए लिखा कि “मेरे लिए, जहां भी शनाया होती है वहां सूरज चमकता रहता है। हैपी बर्थडे मेरी सोल सिस्टर, मैं आपको बहुत ज्यादा प्यार करती हूं पपाया। ” वहीं, संजय कपूर ने भी अपनी लाडली बेटी का बर्थडे सेलिब्रेशन का विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें शनाया के सामने दो केक रखे नजर आ रहे हैं। वहीं संजय के साथ अनन्या भी विडियो बनाती दिख रही हैं। विडियो में शनाया के कजिन रिया कपूर और अर्जुन कपूर भी शामिल है। अर्जुन की टीजिंग से अनन्या थोड़ी परेशानी होती भी दिखीं जिसके लिए उन्होंने उन्हें टोका भी है। वैसे इस प्यारे से विडियो पर कॉमेंट करते हुए फैन्स ने भी शनाया को बर्थडे विश किया है।