नई दिल्ली,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी गंदी मानसिकता को साफ करने के लिए कौन-सा साबुन इस्तेमाल करेगी। राहुल का यह ट्वीट उन खबरों को लेकर आया, जिसमें यूपी में योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले मुसहर दलित परिवारों को खुद को स्वच्छ रखने के लिए साबुन बाँटने की बात कही थी।
खबर है कि आदित्यनाथ के गुरुवार के दौरे से पहले कुशीनगर जिले के मेनपुर दीनापट्टी गांव के परिवारों को कथित रूप से साबुन, इत्र और शैम्पू बांटे गए थे। इस पर राहुल ने एक पूछा, “मुझे बताइए कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी गंदी मानसिकता को साफ करने के लिए कौन-सा साबुन इस्तेमाल करेगी।”