मुंबई,अभिनेता श्रेयस तलपड़े ‘सरकार की सेवा में’ के साथ एक बार फिर से निर्देशक की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। इस पर उनका कहना है कि कॉमेडी और ह्यूमर उनकी जिंदगी का हिस्सा है और यही वजह है कि वह कॉमेडी शैली में सफल रहे हैं। फिल्म के कास्ट और क्रू के साथ ‘सरकार की सेवा में’ का ऐलान करते हुए श्रेयस ने कहा, “अगर आप मेरी फिल्मोग्राफी को देखे तो पाएंगे कि मैंने हर तरह की कॉमेडी फिल्में की है-चाहे वह सैटीरिकल, स्लैपस्टिक और ब्लैक कॉमेडी क्यों न हो, तो यह मेरे व्यक्तित्व का एक हिस्सा रहा है।” बता दें कि श्रेयस ने साल 2017 में कॉमेडी फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और वह खुद थे। उनके निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म ‘सरकार की सेवा में’ भी एक कॉमेडी है। इस फिल्म में श्रेयस और सुधीर पांडे के साथ श्रद्धा जायसवाल, बृजेंद्र काला, चेतना पांडे और निखिल मेहता महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।