नई दिल्ली,टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को 31 साल के हो गये। इस अवसर विराट को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटरों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इन शुभकामनाओं में और भी ज्यादा रन बरसाते रहने की दुआ और उसी जुनून से खेलने की उम्मीद भी है। विराट अपना 31वां जन्मदिन अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में मना रहे हैं। अपने जन्मदिन पर मिलने वाली शुभकामनाओं के लिए विराट ने ट्वीट कर सभी का आभार व्यक्त किया है। इस ट्वीट में विराट ने अनुष्का संग एक प्यारी सी तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वह सुबह की चाय की का आनंद ले रहे हैं।
सचिन ने विराट के साथ ही अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं विराट! ऐसे ही रन बरसाना जारी रखें और इसी जुनून के साथ भारत का नेतृत्व करें मेरी शुभकामनाएं।’
बादलों की तरह छाए रहो : सहवाग
वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने विराट के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी। इस तस्वीर में विराट सचिन तेंडुलकर से कुछ बात कर रहे हैं और साथ में वीरेंदर सहवाग खड़े हैं। सहवाग ने लिखा, ‘ बादलों की तरह छाए रहो हमेशा खुश रहो।’
नए मानदंड बनाते रहें : लक्ष्मण
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने विराट के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें यह दोनों दिग्गज किसी साइकल के प्रमोशनल इवेंट में मौजूद हैं। लक्ष्मण ने लिखा, ‘जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई प्रिय विराट कोहली। आपके लिए आने वाला साल सभी खुशियों भरा और सूरज की तरह चमकदार हो। उम्मीद करता हूं कि आप यूं ही नए मानदंड स्थापित करते रहें और आपको हमेशा प्यार और खुशियां मिले।’