इंदौर, शहर में 4 साल बाद अगले माह शाही शादी होने जा रही है। देवास के स्व. तुकोजीराव पंवार के बेटे विक्रम पंवार की शादी उत्तराखंड राजघराने की निवृत्ति कुमारी से होने जा रही हे। बायपास के पास 11 और 12 दिसंबर को ग्रेंड शेरेटन समारोह होगा। इसी वर्ष 7 जुलाई को देवास में एक छोटे समारोह में दोनों की सगाई हुई थी। शादी की जोरदार तैयारियों शुरू हो गई है। विक्रम पंवार देवास की भाजपा विधायक गायत्री राजे पंवार के पुत्र हैं। इनके पति और विक्रम के पिता तुकोजीराव पंवार राज्य में मंत्री रहे हैं।