मुंबई, बॉलीवुड के दबंग अपनी आने वाली बड़ी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म “दबंग 3” को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है। लेकिन अब सलमान खान की एक और आने वाली फिल्म “राधे” की पहली तस्वीर सामने आ गई है। जिसकी सलमान खान ने जोरों-शोरों से शूटिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सलमान खान की आने वाली फिल्म का नाम है “राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” है। वहीं, सलमान ने इस फिल्म की रिलीज डेट के साथ-साथ इसकी स्टार कास्ट भी रिवील कर दी है। वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि इसमें सलमान खान के साथ एक बार फिर से अभिनेत्री दिशा पाटनी दिखाई देने वाली हैं। दरअसल, सलमान खान द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दिशा पटानी, सोहेल खान, जैकी श्रॉफ, प्रभु देवा और रणदीव हुड्डा नजर आ रहे हैं। वहीं, उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि “और यहां से शुरू होती है जर्नी।” इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में #राधेईद2020 के साथ ये साफ कर दिया है कि 2020 की ईद पर ही वह बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेंगे। वहीं, दबंग 3 की तरह ही इस फिल्म को भी प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे।