मुंबई, गंजेपन की समस्या पर बनीं फिल्म उजड़ा चमन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। सन्नी सिंह स्टारर फिल्म ने पहले दिन 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने माउथ प्रचार के दाम पर और भी बेहतर कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किए हैं। 1 नवंबर को रिलीज उजड़ा चमन ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 2.35 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 3.30 करोड़ की कमाई की। दोनों दिन का टोटल कलेक्शन 5.65 करोड़ है।एकरिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 7 करोड़ है। दो दिन में साढ़े 5 करोड़ की कमाई के बाद लगता है तीसरे दिन फिल्म अपना बजट निकाल लेगी। अभिषेक पाठक के निर्देशन में एक नए कॉन्सेप्ट पर बनीं इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को लगभग 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इसमें सोनू के टीटू की स्वीटी के अभिनेता सनी सिंह और मानवी गागरू लीड रोल में हैं। पहले यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन आयुष्मान खुराना की बाला के साथ क्लैश के कारण फिल्म के रिलीज डेट को बदलकर 1 नवंबर कर दिया गया। बता दें बाला भी गंजेपन की समस्या पर आधारित है। एक ही मुद्दे पर बनीं बाला को लेकर उजड़ा चमन के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने बाला के निर्माताओं पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था।