भोपाल, मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप कांड में सीआईडी टीम ने आरोपी महिला श्वैता स्वपनिल जैन को मानव तस्करी के मामले में कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिये तीन दिन के लिये रिमांड पर सौंपे जाने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उसे एक दिन के रिमांड पर सौंप दिया। वहीं सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान आरोपी महिलाओं से पूछताछ में खुलासा हुआ है, कि राजगढ़ की छात्रा के अलावा भोपाल के कॉलेज में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं का इस्तेमाल भी हनी ट्रैप में रसूखदारों को फंसाने के लिए किया गया था। सीआईडी अब उन छात्राओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वही हनी ट्रैप कांड में एसआईटी के अलावा मानव तस्करी के मामले को लेकर सीआईडी जांच कर रही है। सीआईडी ने मानव तस्करी के मामले में भोपाल की आरोपी महिला और छतरपुर की आरोपी महिला को आरोपी बनाया है। उल्लेखनीय है कि हनी ट्रैप में फंसी राजगढ़ की आरोपी छात्रा के पिता की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने जीरो पर दोनों महिला आरोपियों पर मानव तस्करी की एफ आई आर दर्ज कर केस डायरी भोपाल के अयोध्या नगर थाने भेजी थी। दोनों महिला आरोपी सीआईडी की रिमांड पर है। सूत्रों के अनुसार आरोपी महिलाओं ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी महिलाओं ने बताया कि अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में उनका एक फ्लैट है। उसी फ्लैट में राजगढ़ की छात्रा को रखा गया था। वहीं से छात्रा को रसूखदार को फंसाने के लिए भेजा जाता था। इसी फ्लैट में कई रसूखदारों को हनीट्रैप का शिकार बनाया गया। वही एसआईटी की टीम उन छह छात्राओं का सुराग लगा रही हैं जिनका इस्तेमाल हनीट्रैप में किया गया था। ऐसे में राजगढ़ की छात्रा के मानव तस्करी के मामले के बाद 6 छात्राओं की जानकारी मिलने से भोपाल और छतरपुर की आरोपी महिलाओं की मुश्किलें बढ़ सकती है। गोरतलब है कि सीआईडी ने इंदौर जिला जेल में बंद हनी ट्रेप मामले की आरोपियो आरती दयाल ओर श्वेता के खिलाफ मानव तस्करी का मामला भोपाल में दर्ज हुआ था, इसी प्रकरण में आगे की छानबीन के लिये जेल में बंद आरोपी महिलाओ को सीआईडी ने कोर्ट में पेश किया था, जिसपर भोपाल कोर्ट ने श्वेता ओर आरती दयाल को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौप दिया था।