सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इं‎डिया के उत्पादन में ‎गिरावट

मुंबई, साल दर साल आधार पर अक्टूबर 2019 में सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया का मासिक उत्पादन 20.9 फीसदी की गिरावट के साथ 3.935 करोड़ टन रहा। 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 4.978 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। इस दौरान कोल इंडिया की कुल बिक्री 4.996 करोड़ टन से 18.9 फीसदी की गिरावट के साथ 4.05 करोड़ टन रह गई। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में देखें तो कंपनी का उत्पादन 30.624 करोड़ टन से 8.5 फीसदी गिरकर 28.036 करोड़ टन और कुल व्यापार 34.076 करोड़ टन से 7.2 फीसदी घटकर 31.626 करोड़ टन रहा। दूसरी तरफ बीएसई में कोल इंडिया का शेयर सोमवार को 207.30 रुपए के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 208.00 रुपए पर खुला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *