नई दिल्ली, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा उत्तराखण्ड और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी की सूची जारी की गई।
सूची इस प्रकार है :-
1. उत्तराखंड – पिथौरागढ़(44) से श्रीमती चंद्र पंत
2. पश्चिम बंगाल – कालीगंज(34) (एससी) से- कमल चंद्र
3. पश्चिम बंगाल – करीमपुर(77) से जॉयप्रकाश मजुमदार
4. पश्चिम बंगाल – खड़गपुर सदर(224) से प्रेमचंद झा