‘बाला’ और उजड़ा चमन में सिर्फ एक लाइन समान, बाकी सब अलग- आयुष्मान

मुंबई, बॉलीवुड का विवादों के साथ कुछ खास और पुराना नाता रहा है। यहां कई बार ऐक्टर्स तो कई बार फिल्ममेकर्स खुलकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं। बीते दिनों भी कुछ ऐसा हुआ, जो शायद ही बॉलिवुड में कभी ना हुआ हो। दरअसल, सनी सिंह स्टारर ‘उजड़ा चमन’ और आयुष्मान खुराना स्टारर ‘बाला’ दोनों ही फिल्में लगभग एक साथ पर्दे पर आने को हैं और दोनों का विषय भी एक ही है। वहीं, दोनों के मेकर्स अपनी फिल्म की कहानी को असली है। जब से ‘बाला’ और ‘उजड़ा चमन’ का ट्रेलर आया है, तभी से फिल्म पर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि दोनों ही फिल्में कम उम्र में गंजेपन को लेकर बनाई गई हैं। ‘उजड़ा चमन’ एक दक्षिण भारतीय फिल्म का ऑफिशल रीमेक है। वहीं, ‘बाला’ में कम उम्र में गंजेपन और लड़कियों को सांवलेपन से होने वाली समस्या को दिखाया गया है। इस विवाद को लेकर दोनों ही फिल्में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में अब ‘बाला’ के ऐक्टर आयुष्मान खुराना ने पहली बार इस विवाद पर बोला है। आयुष्मान का कहा कि, ‘हमने अपनी फिल्म की घोषणा पहले की थी और अपनी फिल्म की शूटिंग भी पहले की है। दोनों में सिर्फ एक लाइन समान है, उसके अलावा दोनों फिल्में बिल्कुल अलग हैं। मैंने वो फिल्म देखी है, जिसकी ‘उजड़ा चमन’ रीमेक है। जब आप फिल्म देखेंगे तब आपको समझ में आएगा कि दोनों फिल्में बिल्कुल अलग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *