अशोकनगर, बेलई गांव से बाइक से अशोकनगर आ रहे चार बाइक सवार युवकों को विदिशा रोड स्थित टोल नाके के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे चारो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टोल नाके की एम्बुलेन्स से चारो को जिला अस्पताल लाया गया। जहां परिजनों के पहुंचने पर अस्पताल में मातम छा गया।
जानकारी अनुसार राजू (17)पुत्र राजधर लोधी निवासी अशोकनगर, वृंदावन (21)पुत्र कप्तान निवासी बेलई, अनिल (18) पुत्र रामजीलाल लोधी निवासी अशोकनगर व सुखबीर लोधी निवासी ग्यारसपुर चारों युवक एक ही गाड़ी से ग्राम बेलई से लौट रहे थे। तभी विदिशा रोड स्थित टोल नाके के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर भाग गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारो की मौके पर ही मौत हो गई। चारों युवक आपस में मामा भुआ के लडक़े है। चारों एक ही बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। बुधवार सुबह अनिल व राजू मामा के घर बेलई गए थे। घटना से 15-20 मिनिट पहले रात को अनिल की अपनी मां से बात हुई थी कि हम रात में ही लौट रहे है। लौटते समय व्रन्दावन व सुखवीर भी उनके साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अशोकनगर आ रहे थे। इसी वीच टोल नाके के पास अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। घटना में चारो की मौके पर ही मौत हो गईं।