इन्दौर, भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लिए छात्रों के रियायती टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की प्रक्रिया 1 नवम्बर से शुरू होगी। रियायती टिकट के लिए छात्रों को पहले पंजीयन कराना होगा, उसके बाद चरणबद्ध तरीके से उन्हें टिकट कोरियर के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। एक छात्र केवल एक टिकट के लिए ही पंजीयन करा सकेगा।
एमपीसीए सचिव संजीव राव ने बताया कि छात्रों के रियायत टिकट ईस्ट स्टैंड (ऊपरी और निचले) और वेस्ट स्टैंड (निचले) के होंगे और प्रत्येक सेक्शन के लिए एक निश्चित कोटा तय किया गया है। एक छात्र को केवल एक ही टिकट दिया जायेगा। रियायत टिकट लेने की प्रक्रिया 2 चरणों में होगी। पहले चरण में छात्रों को वेबसाइट www.insider.in पर पंजीयन करना होगा, एक छात्र केवल एक टिकट के लिए ही पंजीयन कर सकेगा। आवेदन सत्यापित और स्वीकार्य होने पर नियत प्रक्रिया के अनुसार टिकट खरीदे जा सकेंगे। पंजीयन के लिए वेबसाइट की लिंक 1 नवम्बर को सुबह 10 बजे खुलेगी, जो कोटा उपलब्ध होने अथवा 4 नवम्बर को 11.59 तक खुली रहेगी। पंजीयन अनुरोध का कोटा, छात्रों की रियायती श्रेणी के लिए आवंटित कुल वास्तविक सीटों के कोटे से 200 अधिक होगा। 200 की यह अतिरिक्त संख्या आवेदन अस्वीकृत होने की दशा में अतिरिक्त आवेदनों से समायोजित की जायेगी। एक बार ‘पंजीकरण अनुरोध’ उपरोक्त कोटा से अधिक हो जाने पर, लिंक तुरंत निष्क्रिय कर दी जायेगी। यदि इस तरह के सभी पंजीयन अनुरोध सही पाए जाते हैं (यानी निर्दिष्ट कोटा + अतिरिक्त 200), तो ऐसे सभी छात्रों का पंजीयन मान्य करते हुए उन्हें टिकट उपलब्ध कराये जायेंगे। संजीव राव ने बताया कि समयसीमा के भीतर सफल पंजीयन और आवश्यक सहायक दस्तावेज अपलोड करना होगा, उसके बाद ऑनलाइन टिकटिंग एजेंसी पंजीकरण प्रपत्रों की जांच करेगी। जो पंजीकरण वैध पाए जाते हैं, उन्हें ईमेल / एसएमएस के माध्यम से 5 नवम्बर को शाम 7 बजे तक ‘ऑनलाइन टिकट एजेंसी’ से पुष्टि प्राप्त होगी। यह एसएमएस / ईमेल टिकट खरीदने के लिए विवरण प्रदान करेगा, जिसका उपयोग 7 नवंबर को शाम 7.00 बजे तक आवेदक द्वारा किया जा सकेगा। यह प्रक्रिया का दूसरा चरण होगा। छात्रों को टिकट कूरियर सेवा के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। एमपीसीए और ऑनलाइन टिकटिंग एजेंसी छात्र पर बिना किसी बोझ के यह खर्च वहन करेगी।
संजीव राव ने बताया कि रियायती टिकट लेने वाले छात्रों के लिए जो मानदंड तय किय गये है, उसके अनुसार केवल ‘सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थानों’ के छात्र ही रियायती टिकट खरीद सकते हैं। निजी या सरकारी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय के छात्र ही इसके लिए पात्र होंगे, कोचिंग क्लास या अकादमी के छात्र इसके लिए पात्र नहीं होंगे। पंजीयन करवाने के इच्छुक छात्रों को नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसे बुनियादी विवरण भरने होंगे। एक छात्र नाम, ईमेल-आईडी, मोबाइल नंबर और शिक्षा विवरण के संयोजन के साथ एक बार पंजीकरण कर सकता है। छात्र को वर्तमान शैक्षणिक वर्ष यानी 2019-20 के लिए संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, प्रगति रिपोर्ट कार्ड, मध्यावधि परीक्षा परिणाम में से कोई एक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
टिकटों की दरें घोषित नहीं की
होलकर स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के सामान्य व रियायती टिकट दरों की अधिकृत घोषणा अभी नहीं की गयी है। संभवत: एक-दो दिन में इसकी अधिकृत घोषणा की जायेगी। एमपीसीए प्रबंधन के बीच टिकट की कीमतों को लेकर चर्चा हो गई है। इस बार पिछले मैचों की तुलना में टिकट दरें कम रखे जाने की चर्चा है, क्योंकि कोलकाता में होने वाले टेस्ट मैच में भी टिकट दर काफी कम रखी गई है।
:: सामान्य टिकटों की भी ऑनलाइन बिक्री!
होलकर स्टेडियम में हुए सभी मैचों के टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन होती रही है, लेकिन इस बार दर्शकों को ऑनलाइन ही टिकट खरीदने होंगे, ऐसे संकेत मिल रहे है। पुराने अनुभव को देखते हुए टिकट बिक्री से पहले ही दर्शक भारी तादाद में टिकट खिड़की के बाहर खड़े हो जाते हैं। ऐसे में दर्शकों के साथ यातायात संभालना काफी मुश्किल हो जाता है और विवाद की स्थिति निर्मित होती है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं से बचने के लिए एमपीसीए की प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस बारे में चर्चा हो गई है।