मुंबई, बॉलीवुड में फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे अभिनेता नवाजुद्दीन के भाई शमस नवाब सिद्दीकी ने अपनी दूसरी फिल्म ‘चलता पुर्जा’ की घोषणा की है। यह फिल्म परिवार का मनोरंजन करने वाली होगी। मुंबई में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए और इस बात की घोषणा करते हुए शमस ने कहा, “मैं रोमांटिक परिवारिक मनोरंजन करने वाली फिल्म ‘चलता पुर्जा’ के निर्देशन को लेकर बहुत उत्साहित हूं। हम जल्द ही फिल्म की कास्ट की घोषणा करेंगे।” उन्होंने कहा कि जिस बैनर के तले ‘बोले चूड़ियां’ बन रही है, नई फिल्म भी उसी के बैनर में बनेगी। फिल्म में नवाज और तमन्ना भाटिया होंगे। शमस ने कहा, “फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ के बाद प्रोडक्शन हाउस वुडपेकर मूवीज के साथ पुन: काम करना परम आनंद का विषय है.” फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ को एक स्टार्ट-टू-एंड शेड्यूल में शूट किया गया है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
नवाजुद्दीन के भाई शमस नवाब का फिल्म ‘चलता पुर्जा’ के निर्माण का ऐलान
