उन्नाव, बहुचर्चित माखी रेपकांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के छोटे भाई का दिल्ली के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया। बताया जा रहा है उन्हें दिल में दर्द उठने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। विधानसभा बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई मनोज सिंह सेंगर का शनिवार देर रात दिल्ली में निधन हो गया। ज्ञात हो कि रेप पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे में नौ आरोपियों में से एक मृतक मनोज भी थे। 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पीड़िता परिवार के कुछ सदस्यों और अपने वकील के साथ चाचा से मिलने रायबरेली जेल गई थी। वापस आते समय कार में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में मौसी और चाची की मौत हो गई जबकि रेप पीड़िता और उनके वकील को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया था।
इस मामले में विधायक सहित 8 अन्य लोग पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था, इनमें मृतक मनोज सेंगर का नाम भी शामिल था। जिले में मनोज का नाम दबंग और रसूखदारों में गिना जाता था। सूत्रों के अनुसार बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत होने पर 27 अक्टूबर को सुबह करीब 2 बजे उन्हें दिल्ली के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई। रायबरेली में घटित दुर्घटना में आरोपी होने के बाद से मनोज सेंगर दिल्ली में रहकर विधायक भाई (कुलदीप सिंह सेंगर) के मामले की पैरवी कर रहे थे। प्रदेश में खासा रसूख रखने वाले सेंगर बंधुओ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज सेंगर एक चर्चित नाम रहा है। दीपावली त्योहार के दिन अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज की दिल्ली में मौत, माखी रेपकांड में थे आरोपी
