ग्वालियर,पुलिस ने फर्जी आयकर और सीबीआई अधिकारी बनकर एक कारोबारी के यहां छापा मार कार्यवाई की नौटंकी कर 50 हजार लेने वाले आरोपियो को दाखिले हवालात कर दिया है। बीते रोज शहर के शोरूम संचालक और जिम संचालक ने सीबीआई और इनकम टैक्स अफसर बनकर घाटीगांव के सराफा व्यापारी कमलकिशोर सोनी के यहां छापा मारा था। इस पूरे मामले में व्यापारी की चचेरी बहन देविका सोनी भी शामिल थी, जो खुद फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पारस ऑप्टिकल शोरूम के संचालक व टोपी बाजार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह उर्फ जिम्मी, आई-फिट जिम के संचालक भूपेंद्र सिंह कुशवाह, इस्माइल खां, देविका और उसके बुआ के बेटे आदित्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कमलकिशोर पुत्र रामस्वरूप सोनी की घाटीगांव के तोमर मार्केट में ज्योति ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। 15 दिन पहले व्यापारी को चाचा दीपक उर्फ विष्णु सोनी ने फोन करके बताया था कि उनकी बेटी देविका इनकम टैक्स अफसर बन गई है। साथ ही उन्होंने बताया था कि तुम्हारे यहां छापा पड़ने वाला है। 21 अक्टूबर की दोपहर सराफा कारोबारी की चचेरी बहन देविका सोनी अपने चार अन्य साथियों के साथ दुकान पर आई।
इन लोगों ने सीबीआई ऑफिसर व इनकम टैक्स के अधिकारी बताकर दुकान की पड़ताल शुरू कर दी। कमलकिशोर सोनी से आभूषणों के दस्तावेज मांगे और कार्रवाई की वीडियो भी बनाई। बाद में सभी लोग व्यापारी को साथ में लेकर मोहना स्थित उनके घर भी गए। नकली सीबीआई व आयकर विभाग की टीम ने 15 लाख की पेनल्टी निकाली।इसके बाद ठगो ने सेटलमेंट करने के लिए 5 लाख रुपए की डिमांड की। फरियादी के तत्काल 5 लाख रुपए देने में असमर्थता जताते हुए बताया कि उसके पास केवल 50 हजार रुपए हैं। ये टीम 50 हजार लेकर वहां से निकल आई। फरियादी को चचेरी बहन देविका सोनी के अधिकारी बनने पर संदेह होने पर उन्होंने इसकी शिकायत घाटीगांव थाने में की। इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की।और आरोपियों को दबोच लिया।