PAK ने रक्षा बजट 7 % बढ़ाकर 920 अरब किया

इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने रक्षा बजट में करीब सात प्रतिशत की वृद्धि कर उसे ९२० अरब रुपए करने का प्रस्ताव रखा। वित्त मंत्री इशहाक डार ने नेशनल असेंबली में वित्त वर्ष २०१७-१८ का संघीय बजट पेश करते हुए कहा कि हमने रक्षा बजट (८६० अरब रुपए से) बढ़ाकर ९२० अरब रुपये कर दिया। उन्होंने तीन साल पहले शुरू किए च्जर्ब ए अज्ब’ अभियान के दौरान आतंकियों को परास्त करने में योगदान देने के लिए बलों के लिए विशेष भत्ते में दस प्रतिशत की वृद्धि करने की भी घोषणा की। पाकिस्तान के रक्षा बजट और बलों के लिए भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव कई मुद्दों को लेकर भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच आया है जिनमें पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव, कश्मीर की स्थिति, पाकिस्तान से आतंकियों के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर हमलों को अंजाम देना, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरने वाला चीन समर्थित इकॉनमिक कॉरिडोर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *