अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं पर ‘लिपस्टिक इफेक्ट’ से हुई फिल्मों की कमाई

नई दिल्ली,हाल में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत में आर्थिक सुस्ती होने से इनकार करते हुए कहा था कि तीन फिल्मों ने एक दिन में 120 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में कैसे कहा जा सकता है कि देश मंदी से गुजर रहा है। इस साल 11 फिल्मों ने शानदार कमाई की है। हालांकि इसका अर्थ यह नहीं है कि अर्थव्यवस्था की सेहत दुरुस्त है। दरअसल, भारतीय अर्थव्यवस्था पर अभी ‘लिपस्टिक इफेक्ट’ हावी है। इसके चलते फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं। लिपस्टिक इफेक्ट एक आर्थिक संकेत है, जिसके तहत जरूरी सामग्री के बाद ग्राहक कम महंगी चीजों पर ज्यादा खर्च करते हैं। यानी जब उनके पास कम पैसा होता है, तो वे छोटी-मोटी चीजों पर खर्च कर पाते कमजोरी के दिनों में यह तीव्रता बढ़ जाती है।
ग्राहक कम दाम वाली लग्जरी चीजों पर खर्च करते हैं और पैसे बचाने का प्रयास करते हैं। दौलत कैपिटल के इक्विटी प्रमुख अमित खुराना ने कहा अर्थव्यवस्था में यह असर हमेशा नजर आता है। कमजोरी के दौरान इसका प्रभाव बढ़ जाता है। जरूरी चीजों के बाद के खर्च के जरिए इसका असर दिखाई पड़ता है। अभी हम ठीक इसी दौर में खड़े हैं।
इक्विनॉमिक्स रिसर्च एंड एडवाइजरी के संस्थापक जी चोक्कालिंगम ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था आंशिक तौर पर इससे जूझ रही है। अभी ग्रोथ खोज पाना काफी कठिन हो गया है। जाहिर है कि जब आर्थिक हालत खराब होते हैं, तो लोग खर्च कम करते हैं। वे अपनी पंसद की कम चीजें खरीद पाते हैं। मीडिया, एंटरटेनमेंट, ट्रैवल और मनोरंजन कंपनियों के शेयरों के विश्लेषण से यह बात पुख्ता हो जाती है। इस साल 14 अक्टूबर तक पीवीआर के शेयरों ने 11.94 फीसदी और आइनॉक्स लीजर के शेयरों ने 34.86 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। ये शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर के करीब कारोबार कर रहे हैं। मीडिया, एंटरटेनमेंट, ट्रैवल, लीजर, मल्टीप्लेक्स, रेस्ट्रॉन्ट्स और थीम पार्क जैसे सेक्टर्स से जुड़े 93 शेयरों के विश्लेषण से पता चलता है कि 78 शेयर निवेशकों का पैसा बढ़ा पाने में असफल रहे हैं। सिर्फ 8 शेयरों ने निवेशकों को 10 फीसदी या उससे अधिक रिटर्न दिया है।
चपत लगाने वाले शेयरों में पहला नाम कॉक्स एंड किंग्स का है। इसने निवेशकों की 98 फीसदी से अधिक दौलत साफ कर दी है। इसके बाद एडलैब्स, बीएजी फिल्म्स, इरोज इंटरनेशनल, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, श्री अधिकारी ब्रदर्स और होटल लीला वेंचर्स ने निवेशकों के पैसे को आधा कर दिया है। निवेशकों को कमाई देने वाले शेयरों में पीवीआर और आइनॉक्स के अलावा सिनेविस्टा ने 141 फीसदी, जंप नेटवर्क ने 130 फीसदी, टिप्स इंडस्ट्रीज ने 18 फीसदी, मैक चार्ल्स इंडिया ने 16 फीसदी, वीएसटी इंडस्ट्रीज 14 फीसदी और गॉडफ्रे फिलिप्स ने 10 फीसदी तक की तेजी दर्ज की है। खुराना ने कहा निवेशकों को हर शेयर को एक ही नजरिए से नहीं देखना चाहिए। सभी कंपनियां सीधे निवेशकों से नहीं जुड़ती। इनमें से ज्यादातर शेयरों पर रेटिंग घटने, अत्यधिक कर्ज के बोझ और कॉर्पोरेट गवर्नेंस से जुड़े मसलों की मार पड़ी है। उन्होंने कहा यह कहना उचित नहीं होगा कि सभी शेयरों ने ही निवेशकों को चपत लगाई है। शेयरों में गिरावट की वजहें अलग-अलग थी, जिसके चलते निवेशकों की जोखिम क्षमता लगातार घटती रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *