रांची,टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ करवा चौथ का व्रत रखा। विराट ने एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में यह स्टार जोड़ी बहुत ही सुंदर नजर आ रहा है। विराट ने जो किया है वह किसी भी कपल का ‘करवा चौथ गोल’ हो सकता है। इस तस्वीर के साथ विराट ने कैप्शन दिया है- जो साथ व्रत रखते हैं वह साथ हंसते हैं। वहीं अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा है मेरे जीवन और उसके बाद के साथी और आज के मेरे उपवास के साथी। इस कैप्शन से यही संकेत आ रहा है कि कप्तान कोहली ने भी अनुष्का के साथ आज उपवास रखा। अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा है मेरे जीवन और उसके बाद के साथी और आज के मेरे उपवास के साथी।
वहीं विराट के अलावा अन्य कई क्रिकेटर्स ने भी करवा चौथ का व्रत रखा है। इसमें वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और शिखर धवन भी शामिल हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने अपनी पत्नी आरती के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। इस फोटो के साथ उन्होने लिखा, ‘बहुत गजब, प्रेम और श्रद्धा।’
वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका के लिए लिखा हैपी करवा चौथ मेरे प्यार। मैं जानता हूं कि यह कितना मुश्किल होता होगा जब तुम्हें छोटे बच्चे की देखभाल करनी पड़ती है और तुम्हारे पास मैं नहीं होता।
वहीं पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अभी अपनी पत्नी नताशा गंभीर को टैग करते हुए लिखा, ‘अरे चाँद तो कब का निकला हुआ था।’
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘अपने सबसे फेवरिट पर्सन और आप सभी को करवा चौथ की बधाई।’
शिखर धवन ने लिखा, ‘हैपी करवा चौथ मेरे प्यार, आप दूर हो लेकिन फिर भी मेरे करीब हो। आपको देखने का और इंतजार नहीं कर सकता। खूब सारा प्यार।’