बेंगलुरु, भारत में विश्व के शीर्ष 20 विश्वविद्यालय स्थापित किये जायेंगे. इस आशय का ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज किया उन्होंने कहा कि इससे देश की शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकेगा.
जावड़ेकर ने यहां 14वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के पहले युवा प्रवासी दिवस सम्मेलन के एक सत्र में यह जानकारी दी. उन्होंने सम्मेलन में आये देश-विदेश के युवाओं के सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें प्रवासी समुदाय के बच्चों के शिक्षा के मुद्दों और समस्याओं की जानकारी है और सरकार के पास इसके समाधान के लिये एक विश्वसनीय और ठोस कार्य योजना है .
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार देश की शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता को सुधारने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नालंदा में विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है उसी प्रकार से देश में विश्व के 20 शीर्ष विश्वविद्यालय स्थापित किये जायेंगे जिनमें दस विश्वविद्यालय निजी क्षेत्र के होंगे. उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने नये विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिये नीति एवं दिशा-निर्देश तैयार कर लिये हैं और जल्द ही उन्हें लागू किया जायेगा.