मुंबई, बॉलीवुड में कई हिट गाने देने वाले फेमस सिंगर कैलाश खेर अब नए गाने के साथ तैयार है। दरअसल, उन्होंने भोजपुरी फैंस को एंटरटेन करने के लिए भोजपुरी फिल्म ‘शार्प शूटर’ के लिए एक ट्रैक रिकॉर्ड किया है। इस फिल्म में रूपेश आर बाबू लीड रोल में हैं। बता दें कि कैलाश खेर ने हिंदी, गुजराती, नेपाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, ओडिया और उर्दू जैसी कई भाषाओं में गाने गाए हैं। जिसके बाद अब कैलाश खेर ने मुंबई में फिल्म के मुहूर्त कार्यक्रम के दौरान गाना रिकॉर्ड किया। दस दौरान रूपेश आर बाबू ने अपनी पहली फिल्म में कैलाश खेर के गाने पर खुशी जताते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। ऐक्टर ने कहा कि जल्द ही वह फिल्म ‘शार्प शूटर’ की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म में एक रोमांचक कहानी होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन विकास वशिष्ट द्वारा किया जाएगा और रण कौशल प्रताप सिंह इसे प्रड्यूस करेंगे। फिल्म की कहानी अविनाश फतेहपुरी ने लिखी है।