मुंबई,अनुभव सिन्हा की फिल्म “थप्पड़” की शूटिंग एक महीने में पूरी हो गई है। जिसके बाद पूरी टीम काफी भावुक हो गई। वहीं, तापसी पन्नू ने भी सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने अनुभव सिन्हा के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बातें की हैं। बताया जाता है कि तापसी और अनुभव इससे पहले फिल्म “मुल्क” में साथ काम कर चुके हैं। वहीं, तापसी ने फिल्म के सेट की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “फाइनल पैकअप। 31 दिन तूफान से भी तेज गुजर गए लेकिन उसका असर भी उतना ही रहा। मैं अपनी किस्मत को धन्यवाद देती हूं कि मुझे ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करने को मिला। लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है उनके साथ काम करना एक श्राप जैसा है। सहजता का श्राप, सब कुछ आसान होने का श्राप, कॉम्पलेक्स इमोशन को भी सरल कर देने का श्राप, सीखने के लिए इतना कुछ और इतनी खुशी। सिर्फ एक चीज जो कम थी वह हैं दिन। यहां से आगे बढ़ना बहुत कठिन है। अनुभव सिन्हा से कहा कि मैं एक ऐक्टर के तौर पर नहीं तो एक डायटीशियन के तौर पर तो आपके पीछे पड़ी रहूंगी।” बताया जा रहा है कि अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ एक नारी सशक्तिकरण पर बेस्ड फिल्म है। जो रिलीज भी अगले साल महिला दिवस के मौके पर होगी। फिलहाल उनकी फिल्म “सांड की आंख” रिलीज होने वाली है। जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी रहेंगी।