नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं 2010 के बाद तेजी से बढ़ी हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा कि पिछले 9 वर्षों के दौरान लगभग 20 हजार नई शाखाएं खोली गई हैं। वैद्य ने कहा कि 2019 के बाद संघ की 19,584 नई शाखाएं जोड़ी गई हैं, जोकि संघ के इतिहास में सबसे अधिक है।
उन्होंने कहा देश में अब 57 हजार शाखाएं हैं। वैद्य ने कहा कि समय की कमी के कारण शाखाओं का आयोजन आसान नहीं है, फिर भी 2010-14 के बीच 6 हजार नई शाखाएं बनाई गईं, यानि कि हर साल करीब 1500 नई शाखाएं जोड़ी गईं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब भाजपा सत्ता से बाहर थी तो संघ की शाखाओं में यह वृद्धि हुई। अखिल भारतीय कार्य़कारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक शुरू होने से पूर्व वैद्य प्रेस से बातचीत कर रहे थे। वैद्य ने कहा कि संघ सदस्यों की आयु वर्ग भी कम हो रहा है। उन्होंने कहा 60 प्रतिशत शाखाएं स्कूलों और कॉलेजों की हैं। लगभग 19 प्रतिशत शाखाए युवा व्यापारियों और कारोबारियों की हैं।
उन्होंने कहा कि अब लोगों का संघ के प्रति रुझान बढ़ रहा है। वैद्य ने कहा कि जब हमने 2013 में संघ की सरकारी बैवसाइट ज्वाइनआरएसएस शुरू की थी तो हमें 28843 आवेदन मिले थे। वहीं 2019 में हमें सितंबर तक संघ में शामिल होने के लिए 1.03 लाख आवेदन मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि संघ अब सामाजिक बदलाव पर भी काम कर रहा है और 5 हजार गांवों में हमारे वर्कर काम कर रहे हैं।