भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पी सी शर्मा ने कहा है कि भोपाल की सड़कों में बहुत गड्ढे हैं। उन्होंने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि ये गड्ढे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गाल जैसे हो गए हैं, 15-20 दिन में चकाचक सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी हो जाएंगी। पीसी शर्मा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर तंज कस रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि भोपाल की सड़कें वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क जैसी हैं। पीसी शर्मा ने कहा, ये वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़कें थीं कैसी? पानी गिरा जमके और यहां गड्ढे ही गड्ढे हो गए। कैलाश विजयवर्गीय के जो गाल हैं, वैसे गड्ढे हो गए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर 15 दिन में ये सड़कें ठीक की जाएंगी और 15-20 दिन में इसे हेमा मालिनी के गाल जैसा बना दिया जाएगा।