अखिलेश ने पूछा आदित्यनाथ को कैसे पता कि अयोध्या मामले में ‘बड़ी खुशखबरी’ आएगी

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री को कैसे मालूम है कि अदालत में क्या होने वाला है? उन्होंने यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कथित रूप से अयोध्या मामले में बहुत जल्द ‘बड़ी खुशखबरी’ मिलने के दावे पर की है।
अखिलेश ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी अयोध्या मामले में जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने की बात कर रहे हैं। आखिर उन्हें कैसे पता है कि क्या होने वाला है? उन्होंने कहा, ‘ भाजपा संविधान और देश के कानून पर कम भरोसा करती है। हमने हमेशा यही कहा कि अदालत जो फैसला लेगी उसे पूरा देश मानेगा। सवाल यह है कि एक अखबार को कैसे वो चीजें पता हैं? मुख्यमंत्री को कैसे पता है कि क्या होने वाला है?’
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की स्मृति में गोरखपुर के चम्पादेवी पार्क, तारामंडल में आयोजित रामकथा में राम मंदिर मुद्दे की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि बहुत जल्द ‘बड़ी खुशखबरी’ मिलने वाली है।
अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर डीजे बजाने के कारोबार से जुड़े एक करोड़ लोगों को बेरोजगार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा और अन्य धार्मिक आयोजनों में डीजे पर कोई प्रतिबंध न होने का दावा करने वाली योगी सरकार ने डीजे पर पाबंदी लगा दी है। इलाहाबाद डीजे वेलफेयर असोसिएशन के लोगों ने कल अखिलेश से मुलाकात की थी। वह सरकार की शिकायत करना चाहते हैं। यूपी में इस कारोबार से लगभग एक करोड़ लोग जुड़े हैं। उन्हें सरकार ने बेरोजगार कर दिया है।
अखिलेश ने कहा कि देश को आजाद कराने वाले लोगों ने संकल्प लिया था कि हम विदेशी चीजों को नहीं अपनाएंगे मगर सरकार तो निजीकरण में ही लगी हुई है। यह तो शुरुआती निजीकरण है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अभी देखिए क्या-क्या होगा। दलितों को नौकरी और रोजगार के मौकों से दूर कर दिया जाएगा।’ अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित विधानमंडल के 36 घंटे के अनवरत सत्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने इस दौरान सदन में विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर तमाम झूठ बोले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *