इंदौर,पेट्रोल-डीजल पर सरकार द्वारा लगाये गये 5 प्रतिशत वेट टेक्स के विरोध में आज से ट्रक व्यवसायियों की हड़ताल शुरू हो गई है। इसमें इंदौर से जुड़े करीब 4500 ट्रक ऑपरेटर भी शामिल हो गए। उधर,ट्रक हड़ताल में बस ऑपरेटर शामिल नहीं होकर मात्र बाहर से समर्थन दे रहे हैं। हड़ताल में रेत के डम्पर के साथ डीजल-पेट्रोल के ट्रक भी शामिल हैं। पहले ही दिन से बार्डर पर सैकड़ों ट्रक खड़े है। हड़ताल से एक दो दिन में म.प्र. में डीजल-पेट्रोल का संकट भी पैदा होगा।
एमपी में डीजल-पेट्रोल पर वैट बढ़ाये जाने के विरोध में ट्रक हड़ताल शुरू
