मुंबई, बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट दिल की बीमारियों से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए पेंटिंग प्रदर्शनी के माध्यम से फंड जुटाने की पहल का समर्थन करने के लिए आगे आई हैं। बताया जाता है कि उन्होंने मुंबई के बाई जेर्बाई वाडिया हॉस्पिटल फॉर चिल्ड्रेन में आयोजित “आर्ट फॉर द हार्ट” नामक पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्धाटन में कहा कि “मुझसे कहा गया है कि बच्चे वयस्कों की तुलना में अधिक सकारात्मक होते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं पता होता है कि उनकी स्थिति कितनी खराब है और इसलिए उनके दिमाग में नकारात्मक बातें नहीं आती हैं। मेरे ख्याल से यही वो वजह है, जिसकी वजह से वे तेजी से ठीक हो जाते हैं।” इसके बाद उन्होंने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि “मैंने इस हॉस्पिटल के नेओनेटल इंटेसिव केयर यूनिट का दौरा किया, जो कि एशिया की सबसे बड़ी यूनिट है। यह सच में हम सभी के लिए अच्छी और गर्व करने वाली बात है। “आर्ट फॉर द हार्ट” नामक प्रदर्शनी के जरिए किए गए पहल का पहला साल है, वे इस पेंटिंग प्रदर्शनी के माध्यम से फंड जुटा रहे हैं, ताकि वे बच्चों की हार्ट सर्जरी कर सकें।” उसी दौरान उसके साथ अस्पताल की पेडियाट्रिक कार्डियोलोजिस्ट सुमित्रा वेंकटेश भी थी। इसके अलावा आलिया ने कहा, “मेरे ख्याल से वाडिया अस्पताल में सुमित्रा मैम अपने अन्य डॉक्टरों और कर्मचारियों की मदद से बेहतरीन काम कर रही हैं। उनका कम धन और कई बार मुफ्त में इलाज करके लोगों की मदद करना सराहनीय है। मुझे लगता है कि हमें उनका समर्थन करना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि लोग इस तरह की चीजों को समझ सकें।”
दिल की बीमारियों से पीड़ित बच्चों का इलाज पेंटिंग के माध्यम से फंड जुटा हो आलिया ने इसका किया समर्थन
